सेंसेक्स 109 अंक चढ़कर 41130 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी पहली बार 12151 पर बंद

 शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 109.56 अंक की बढ़त के साथ 41,130.17 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 50.45 प्वाइंट ऊपर 12,151.15 पर हुई। ये दोनों के सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर हैं। दोनों इंडेक्स ने इंट्रा-डे में भी रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 41,163.79 तक और निफ्टी 12,158.80 तक पहुंचा। सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन इंट्रा-डे और क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।


सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.4% तेजी आई। सिर्फ ऑटो इंडेक्स 0.3% नुकसान में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
इन्फ्राटेल14.18%
यूपीएल5.46%
जेएसडब्ल्यू स्टील4.17%
यस बैंक3.15%
कोल इंडिया2.56%

 


निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
जी एंटरटेनमेंट2.50%
हीरो मोटोकॉर्प2.11%
एचडीएफसी1.22%
बजाज ऑटो0.91%
एचडीएफसी बैंक0.83%